ब्रेकिंग न्यूज़ — वाराणसी:- रामपुर गांव में पांच घरों में लाखों की चोरी
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के रामपुर( चंद्रावती) गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने 5 घरों में निशाना बनाया।एक साथ 5 घरों में हुई चोरी की घटना ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया। चोरों ने रात में 5 घरों से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चुरा ले गए ।
चोरों ने पारस यादव, सोनू यादव, निरंजन यादव, सोमनाथ यादव और सुदर्शन पाल के घर चोरी की । पारस यादव राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं ।उनके घर के ताले की कुंडी को काटकर एक सोने की चेन ,दो अंगुठी सोने की, चांदी चेन एक, चार अंगुठी पैंजनी, पायल, बिछिया, सहित 12 हजार नगद उठा ले गए।
वही चार घरों के बक्से व घर को खंगालने पर जब कुछ नहीं मिला तो घर में रखे 3 मोबाईल फोन को चोर कर उठा ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस पहुंच कर चोरी की घटना की जांच कर रही है।
ग्रामीणों का कहना था कि जो चोर मोबाइल ले गए हैं वह अभी भी एक्टिव हैं फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब है ।
इससे गांववासियों में पुलिस की तत्परता और सहयोग के प्रति नाराजगी जताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश जारी है जल्द ही चोरी का खुलासा हो जायेगा ।