थाना फेस-2, नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल टावर से आर0आर0यू0 चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 02 आर0आर0यू0, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, 02 कार व 03 अवैध चाकू बरामद।
आज दिनांक 28.01.2025 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल टावर से आर0आर0यू0 चोरी करने वाले 06 अभियुक्त 1.शानु पुत्र दयानन्द 2.अंकित कुमार पुत्र श्रवण सिंह राजपूत 3.राज मीणा पुत्र राम बाबू 4.साहिल सैफी पुत्र समसु 5.अयांश उर्फ प्राशू पुत्र हरिओम गुप्ता 6.नईम मलिक पुत्र हसमत को थाना क्षेत्र के डी ब्लाक में बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 आर0आर0यू0 (ऐरिक्सन कम्पनी), चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले उपकरण (01 कैबिल कटर, एक पाना, 02 चाबी (नट बोल्ट खोलने वाली), एक पेचकस, एक रोडनुम), घटना में प्रयुक्त 02 कार जिसमें 01 सैन्ट्रो गाडी रजि0न0-यूपी 11 एल 9180 व स्विफ्ट गाडी रजि0नं0 यूपी 16 के0टी0 2410) व 03 अवैध चाकू बरामद किये गये है।
विवरणः
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है, जो घूम-फिरकर एनसीआर क्षेत्र में रात में मोबाइल टावरो पर चढ़कर कीमती उपकरणो(आर आर यू आदि) को चोरी करते व अपने पास हथियार रखते है तथा चोरी किया गया माल आर0आर0यू0 व अन्य उपकरण को अपने साथी नदीम जनपद मेरठ को बेच देते है।
1.अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो जनपद गौतमबुद्धनगर में टैक्सी नम्बर की गाड़ी से रैकी करते है और पकड़े जाने पर यात्री होने का बहाना बना लेते है, ताकि किसी को शक न हो।
2.अभियुक्तगण उपरोक्त एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना कारित करते है तथा अपने पास हथियार रखते है।
3.अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न मोबाइल टावरो जहां पर सिक्योरिटी गार्ड नही रहते वहा रैकी करके उन मोबाइल टावरो को टारगेट कर रैकी कर उन मोबाइल टावरो से आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है।
4.यह सभी अभियुक्तगण उपरोक्त अलग-अलग राज्यो से आकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में किराये की टैक्सी लेकर चोरी की घटना को अन्जाम देते है।
5.यह सभी अभियुक्तगण पकड़े जाने के डर से एक जगह न रहकर निरंतर स्थान बदलते रहते हैं तथा एक जगह टिक कर नही रहते।
6.यह सभी अभियुक्तगण पकड़े जाने के डर से केवल व्हाट्सऐप कॉल का प्रयोग करते है ताकी पुलिस इनको ट्रैक न कर सके।
अभियुक्तों का विवरणः
1.शानु पुत्र दयानन्द निवासी-ग्राम सहसपुरी, थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद वर्तमान पता- ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 11वी पास।
2.अंकित कुमार पुत्र श्रवण सिंह राजपूत निवासी-ग्राम रामचन्द्रपुर, थाना जसीडी, जनपद देवधर झारखण्ड वर्तमान पता ग्राम सलारपुर थाना, सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष, शिक्षा 10वी पास।
3.राज मीणा पुत्र राम बाबू निवासी-ग्राम नयाबांस, थाना नीमका, जनपद सीकर, राजस्थान वर्तमान पता ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 9वी पास।
4.साहिल सैफी पुत्र समसु निवासी ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष, शिक्षा 10वी पास।
5.अयांश उर्फ प्राशू पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी-ग्राम भौगांव, थाना भौगांव, जनपद मैनपुरी वर्तमान पता- ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 12वी पास।
6.नईम मलिक पुत्र हसमत निवासी कस्बा व थाना सिवाल खास, जनपद मेरठ उम्र 24 वर्ष, शिक्षा बीए पास।