ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करने आए किसानों के साथ सीईओ रितु माहेश्वरी और एसीईओ आनंद वर्धन ने बैठक की। दोनों अधिकारियों ने किसानों के ज्ञापन में लिखित सभी मांगों पर गहनता से चर्चा की। सीईओ ने कहा कि किसानों के आबादी की लीज बैक प्रकरणों पर एसीईओ की अध्यक्षता वाली समिति सुनवाई कर रही है। इन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा। सीईओ ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शीघ्र ही कैंप का आयोजन कराने का भी आश्वासन दिया। सीईओ ने कहा कि किसानों से जुड़े सभी मसलों को सुलझाने के तेजी से प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इस तरह के धरना-प्रदर्शन से इन कार्यों की गति प्रभावित हो रही है। प्राधिकरण का कहना है कि जिन मुद्दों पर पूर्व में शासन या बोर्ड स्तर से फैसले हो चुके हैं, उनको अब नए सिरे से मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।