पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव द्वारा, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत GL BAJAJ INSTITUTE OF TECHNOLOGY & MANAGEMENT में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर B Tech, M Tech, MBA के छात्राओं व छात्रों को आत्मसुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
आज दिनांक 01.05.2023 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत GL BAJAJ INSTITUTE OF TECHNOLOGY & MANAGEMENT में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं व छात्रों को जागरूक किया। एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा स्कूल में उपस्थित छात्राओं व छात्रों को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोइ भी अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके सम्मान को ठेस पंहुचे और आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे। पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नही है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है।
इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा छात्रों को अपने पुलिस के साथ हुये अनुभव को शेयर करने के लिये प्रोत्साहित किया गया, जिसमें एक बच्चे द्वारा अपना अनुभव शेयर करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
छात्रों द्वारा अपने माता पिता व अपने साथ साथ घटित हुयी साइबर क्राइम की घटनाये भी साझा की गयी जिसमें एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा छात्रों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही छात्रों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी देते हुये जागरूक किया गया तथा छात्रों को जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओ को अपने माता पिता के साथ शेयर करे। अपने शिक्षकों को अपनी सारी बात बताये और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसीपी साइबर क्राइम वर्णिका सिंह द्वारा सभी छात्रों को साइबर अपराध से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया।
उन्होंने सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने व किसी भी अजनान व्यक्ति को कोई भी निजी जानकारी साझा नहीं करने के लिए सचेत किया। यदि कोई साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराएं।
उक्त कार्यक्रम में एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर श्रीमती वर्णिका सिंह एवं थाना प्रभारी नॉलेज पार्क श्री विनोद कुमार सिंह व जी0एल0 बजाज कॉलेज के निदेशक डॉ0 मानस कुमार मिश्र, कॉलेज के डीन डॉ0 शशांक अवस्थी व कालेज का स्टॉफ मौजूद रहे।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। ( GBN Express news)