आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू का तीसरे दिन का धरना भी सुचारू रूप से चला रहा धरने की अध्यक्षता गाजियाबाद से आए राष्ट्रीय महासचिव रुपेश त्यागी तथा संचालन चंद्र प्रकाश कंडेरे ने किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना ने बताया कि स्काईलार्क और फिलकॉन कंपनी के मालिक ने 25 जुलाई तक का समय लिया है अगर 25 तारीख तक इन सभी पीड़ित का हिसाब नहीं किया तो 26 तारीख को बड़े आंदोलन के रूप में ग्रेटर नोएडा को बंद करने का कार्य भारतीय किसान यूनियन भानू करेगी और कंपनी पर तालाबंदी कर अपना कब्जा करने का काम करेगी किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी स्वयं इसका इलाज और फिलकॉन मलिक की होगी
गाजियाबाद से आए जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया की जब तक यह कंपनी मालिक निकल गए सभी कर्मचारियों को वापस अपनी नौकरी पर नहीं लेता है और उनके रुके हुए पैसे नहीं देता है जब तक गाजियाबाद की पूरी टीम धरने में पूरी ताकत के साथ आती रहेगी राजकुमार नागर जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर ने बाहर से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धरने में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि जब तक कंपनी का मालिक इन गरीब मजदूर किसानों के पैसे ईमानदारी के साथ वापस नहीं करता अब तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना राष्ट्रीय महासचिव रुपेश त्यागी ,राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव जयकुमार नेताजी एन पी सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री, अनिल कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक यादव प्रदेश उपाध्यक्ष परविंदर मावी प्रदेश उपाध्यक्ष एनसीआर प्रमुख सतबीर मुखिया युवा जिला अध्यक्ष नीरज भाटी सेलक प्रधान रामकिशोर रविंद्र नागर सोविन्दर प्रधान आनंद दरोगा जी संजीव छोकर महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया परविंदर महावीर अतुल प्रधान कार्यकारिणी सदस्य गाजियाबाद धर्मपाल सिंह अनिल बैसोया, आनंद भाटी सुभाष भाटी वरुण शर्मा आदि सेकडो कार्यकर्ता मौजूद रहो