थाना जेवर पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला का गर्भपात कराने और गर्भपात के दौरान मृत्यु होने पर शव को छुपाने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 15/08/2024 को आवेदक द्वारा थाना जेवर आकर अपनी मां मुबीना उम्र करीब 38 वर्ष जो दिनांक 6/8/2024 को घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी।
कार्यवाही का विवरण – गुमशुदगी की जांच के दौरान गुमशुदा के मोबाईल नम्बर का विश्लेषण किया गया तो ज्ञात हुआ कि पडौसी जमशेद पुत्र फजरुद्दीन से अत्याधिक बातचीत हुई है। गुमशुदा के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। इसके सम्बन्ध में जमशेद से पूछताछ की गयी तो उसने कुछ जानकारी देने से इंकार कर दिया। फिर मैनुअल इंटेलिजेंस व टैक्निकल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए गहनता से जांच की गयी तो यह जानकारी मिली कि गुमशुदा गर्भ से थी। चूंकि गुमशुदा विधवा थी। अतः समाज के डर से गर्भपात हेतु जमशेद द्वारा अपने मित्र सद्दाम पुत्र इलियास के सहयोग से दिनांक 6/8/2024 को महिला को अपनी मोटरसाईकिल से डिबाई ले गया था। जहां सद्दाम के मित्र मोनू व मोनू की भाभी गुड्डी देवी के सहयोग से डिबाई स्थित झोलाछाप डाक्टर एवं उनका स्टाफ 1. मनोज पुत्र केहर सिंह, 2. श्रीमती मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार निवासीगण ग्राम बदरपुर हाल निवास ग्राम खुसालाबाद थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, 3. राज बहादुर पुत्र राधेश्याम निवासी धरमपुर रोड थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर से महिला का ग्राम खुसालाबाद बुलन्दशहर में गर्भपात कराया गया। गर्भपात के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। जिससे डर के कारण महिला के शव को जमशेद द्वारा अपने सहयोगियों 1. सद्दाम पुत्र इलियास निवासी आरआर कालोनी थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर 2. मोनू 3. गुड्डी देवी निवासीगण ग्राम फतेहपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर की मदद से दिनांक 07.08.2024 को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियों में छिपा दिया गया था। आरोपी जमशेद की निशानदेही पर गुमशुदा मृतका के शव के अवशेषों को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियों से दिनांक 16.08.2024 को बरामद किया गया। ततपश्चात थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर को सूचना दी गई जिस पर थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलन्दशहर द्वारा मौके से साक्ष्य संकलित किया गया। थाना जेवर पुलिस द्वारा महिला का गर्भपात करने वाले तीन झोलाछाप डाक्टर मनोज पुत्र केहर सिंह, श्रीमती मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार निवासीगण ग्राम बदरपुर हाल निवास ग्राम खुसालाबाद थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, राज बहादुर पुत्र राधेश्याम निवासी धरमपुर रोड थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर तथा मुख्य आरोपी जमशेद को गिरफ्तार कर गुमशुदगी का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त जमशेद द्वारा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 (हीरो स्पलैण्डर) रजि0नं0 एचआर 29एए 4666 को आर आर कालोनी से बरामद किया गया। उक्त गुमशुदगी को मु0अ0सं0 278/2024 धारा 89/90/91/238/239/3(5) बीएनएस व धारा 15(3) भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 में तरमीम किया गया। अपराध में सम्मिलित चार अन्य अभियुक्तगण 1. सद्दाम पुत्र इलियास निवासी आरआर कालोनी थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर 2. मोनू 3. गुड्डी देवी निवासीगण ग्राम फतेहपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर 4. सद्दाम पुत्र फजरुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अभियुक्तों का विवरणः
1. जमशेद पुत्र फजरुद्दीन निवासी आर एण्ड आर कालोनी थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर
2. मनोज कुमार पुत्र केहर सिंह निवासी ग्राम बदरपुर हाल निवास ग्राम खुसालाबाद थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर3. श्रीमती मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ग्राम बदरपुर हाल निवास ग्राम खुसालाबाद थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
4. राज बहादुर पुत्र राधेश्याम निवासी धरमपुर रोड थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 278/2024 धारा 89/90/91/238/239/3(5) बीएनएस व धारा 15(3) भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण-
1. गुमशुदा/मृतका के शव के कंकाल व पहने हुए कपड़े व एक अदद चप्पल
2. घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 एचआर 29एए 4666