अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए दान!
आज बागपत जिले के गाँव गढी कलंजरी निवासी श्री जगत कसाना जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कसाना जी की वैवाहिक वर्षगांठ है और इस शुभ अवसर पर उन्होंने ग्वालियर के छात्रावास में संचालित निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 501/- दान-स्वरुप भेंट किए हैं। बहुत ही दुःख का विषय है कि श्रीमती सविता कसाना जी केंसर से पीड़ित हैं।
टीम ग्राम पाठशाला श्री जगत कसाना जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कसाना जी को उनके वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है।
टीम ग्राम पाठशाला ईश्वर से प्रार्थना करती है कि श्रीमती सविता कसाना जी शीघ्र स्वस्थ हो जाएं
