देवेंद्र सिंह भाटी ब्यूरो चीफ : थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा लूट करने वाले दो अभि0 गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से अवैध शस्त्र व 31000 रूपये नगद लूटी गयी धनराशी, 01 चोरी की मो0साईकिल,लूटे गये 13 मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त गाडी होण्डा अमेज, स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग बरामद।
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनाँक 24.09.2023 को सुलभ शौचालय सैक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाडी में बैठाकर लूट करने वाले 02 अभियुक्त 1. आदित्य खारी पुत्र विजेन्द्र खारी 2. अंशुल पुत्र मंगुलाल को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
घटना का विवरण-
अभियुक्तों द्वारा बताया कि दिनांक 18.9.23 व दिनांक 21.9.23 व दिनांक 14.9.23 को सैक्टर 37 चौराहे नोएडा से हम लोगों ने सवारियों को गाडी में लिफ्ट देकर उनसे नगदी छीनकर उसका मोबाइल लेकर पेटीएम/एटीएम के द्वारा भी रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया था।
अपराध करने का तरीका-
अभि0गण से गहन पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जूम ऐप के माध्यम से 24 घण्टे के लिये गाडी रैन्ट पर लेते हैं, दिन में हम लोग उसी गाडी में घूमफिकर मौज मस्ती करते हैं, रात्रि के दौरान हम लोग उसी गाडी से नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग स्थानों पर राह चलते व्यक्तियों से रात्रि में सवारियों को आवागमन हेतु उनको जूम ऐप से ली गयी गाड़ी में बैठाकर रास्ते मे जाते हुए मौका पाकर जबरदस्ती गाड़ी मे ही उसकी जेब से रुपये तथा एटीएम छीन लेते हैं तमंचा दिखाकर डरा धमका कर उनसे एटीएम /मोबाईल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। जिस दिन हमको जूम एप्प से गाडी नही मिलती है उस दिन चोरी की मो0सा0 अपाचे पर सवार होकर लूट की घटना करते हैं। अभि0 आदित्य़ खारी व अभि0 अंशुल ग्रेजुएट पास है।
यात्रियो द्वारा बरती जाने वाली सावधानियो के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश-
कभी भी किसी प्राइवेट गाडी से लिफ्ट न लें।
अगर किसी गाडी में दो-तीन लडके बैठे हो उसका प्रयोग कदापि नही करें।
हमेशा पब्लिक ट्राँसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें ।
अगर ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे है तो सबसे सेफ, लेकिन किराये पर भी कैब बुक कर रहे है तो बैठने से पहले गाडी के नम्बर की फोटो खीचकर अपने किसी परिजन को जरूर भेजें। ताकि कल को कोई अप्रिय स्थिति हो तो ड्राईवर को नम्बर के जरिये ट्रेस कर सके
मोबाईल के साथ मौजूद डायरी मे या एटीएम कवर पर कभी UPI PIN/ DEBIT CARD PIN/ NET BANKING PASSWORD लिख कर रखने से बचे
गाडी में बैठते ही ड्राइवर का नम्बर लेकर उसपर कॉल करके देख लें कि यह नम्बर ड्राइवर के पास ही है तथा उस नम्बर को अपने परिजन को भेज दें।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. आदित्य खारी पुत्र विजेन्द्र खारी नि0 ग्राम सलेम पुर खारी थाना नांगल बचीती जिला सहारनपुर हालपता शर्मा डेयरी के पास दीपचन्द शर्मा के मकान में ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा उम्र करीब 19 वर्ष
2. अंशुल पुत्र मंगुलाल नि0 कस्बा अली गंज पीडिएस स्कूल के पास थाना अलीगंज जिला ऐटा हालपता मामूरा सैक्टर 66 बीकानेर स्विट के पास निकेत नमन के मकान में किराये पर नोएडा थाना सैक्टर 63 नोएडा उम्र करीब 18 वर्ष
3. 01 बाल अपचारी