समाज कल्याण विभाग ने डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का किया आयोजन।
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को ट्रांसजेंडर कार्ड बनाए जाने के लिए किया गया प्रेरित।
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भारत एवं राज्य सरकार की सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारीगण।
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी मिलेगा समान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसर : डीएम
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ ट्रांसजेंडर सामुदायिक लोगों को पहुंचाने के उद्देश्य से आज समाज कल्याण विभाग के द्वारा डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के ट्रांसजेंडर कार्ड बनाए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई और साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में ट्रांसजेंडर कार्ड बनाए जाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आप लोगों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए ट्रांसजेंडर कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से आपको भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ बहुत ही सुलभता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही यह भी बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों का ट्रांसजेंडर कार्ड बिना किसी परेशानी के प्राथमिकता के साथ बनाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए उनको आश्वस्त किया कि आपको भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़कर समान, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ वर्कशॉप करते हुए इनके उत्थान के लिए कार्य सुनिश्चित कराये जाए। महत्वपूर्ण गोष्ठी का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में एसीपी मुख्यालय राजपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी सुधा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, एसीएमओ टीकम सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण व ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग उपस्थित रहे।